सहारनपुर, नवम्बर 20 -- नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर शहर में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कुतुबशेर चौराहे स्थित सार्वजनिक शौचालय पर कार्यरत सफाई मित्रों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। नगर निगम ने इस पहल को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह की देखरेख में महानगर के सभी 29 सामुदायिक, 21 सार्वजनिक तथा कंपनी बाग, गंगोह बस स्टैंड, गांधी पार्क और खलासी लाइन के चारों पिंक शौचालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान विश्व शौचालय दिवस तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आगे भी निरंतर जारी रहेगा। मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सभी शौचालयों का सर्वे कराया गया है, ताकि जहां भी टूट-फूट हो, उ...