जामताड़ा, नवम्बर 19 -- विश्व शौचालय दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर जोर जामताड़ा, प्रतिनिधि। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर प्रखंड सभागार जामताड़ा में हमारा शौचालय-हमारा सम्मान थीम पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अबिश्वर मुर्मू ने की। वहीं स्वच्छता एवं शौचालय उपयोग की महत्ता पर केंद्रित इस कार्यशाला में प्रखंड के मुखिया, जल सहिया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर प्रभारी बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनभागीदारी एवं आदत का हिस्सा बननी चाहिए। उन्होंने सभी मुखिया और जल सहिया को अपने-अपने पंचायतों में शौचालय उपयोग, रख-रखाव तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छ...