बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार ने जिले के दो लाख 2.50 लाख शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय का तोहफा दिया है। गांवों में आज ये परिवार घरों में ही शौचालयों का प्रयोग कर रहे हैं। जिले के दामन पर खुले में शौच जाने का दाग धुल गया है। सात हजार और परिवारों के घरों में पंचायत राज विभाग द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। शुरूआती पहले चरण में 2.66 करोड़ रुपये सबसे ज्यादा शौचालयों के निर्माण पर खर्च हुए थे और अब यह आंकड़ा 300 करोड़ को पार कर चुका है। गांवों में अब लोग खुले में शौच नहीं जा रहे हैं। जिले के शत-प्रतिशत घरों में अब शौचालयों का प्रयोग हो रहा है। पंचायत राज विभाग गांवों में अभी ओडीएफ को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं जिससे लोग खुले में शौच को न जा सकें। विभाग की टीमें 946 ग्राम पंचायतों में लगी हु...