बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- अच्छा काम करने वाले वनकर्मियों को किया सम्मानित फोटो : राजगीर सफारी-राजगीर के जू-सफारी में सोमवार को वनकर्मियों को सम्मानित करते मुख्य वन संरक्षक डॉ. गोपाल सिंह। राजगीर, निज संवाददाता। विश्व शेर दिवस पर रविवार को जू-सफारी परिसर में कई कार्यक्रम किये गये। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक डॉ. गोपाल सिंह ने शेर के संरक्षण की दिशा में बेहतर काम करने वाले वनरक्षी, एनिमल कीपर, नाइट कीपर व विभिन्न वन्यजीव अनुभागों के प्रभारी वनरक्षियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। पटना अंचल के वन संरक्षक एस सुधाकर ने जू-सफारी में शेर के शावकों के सफल प्रजनन पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि सह सफारी केवल मनोरंजन का साधान नहीं, वन्यजीव संरक्षण की दिशा में सशक्त पहल है। डीएफओ राजकुमार एम...