काशीपुर, नवम्बर 16 -- - छह दिसंबर को दिल्ली में होगा यात्रा का समापन काशीपुर। विश्व शांति, अमन और चैन लाने के लिए, बौद्धों की विश्व शांति संदेश धम्म यात्रा प्राचीन बौद्ध स्थल गोविषाण बुद्ध स्तूप भिक्खु द्रोणा सागर से एक दिसंबर को निकाली जाएगी। छह दिसंबर को बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण स्थल 26 अलीपुर रोड दिल्ली में समाप्त होगी। एक दिसंबर को दोपहर 12 बजे गोविषाण बुद्ध स्तूप से त्रिशरण व पंचशील का संकल्प लेकर यह यात्रा प्रारंभ होगी। काशीपुर बाजार से होते हुए ग्राम अलीगंज जाएगी। दो को यात्रा मुरादाबाद होते हुए ग्राम सरखड़ी अजीज जाएगी। तीन को यात्रा गजरौला होते हुए गढ़मुक्तेश्वर जाएगी। चार को गाजियाबाद, पांच को भोपुरा बॉर्डर पहुंचेगी और छह दिसंबर को यात्रा बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण स्थल, ...