छपरा, मार्च 9 -- डोरीगंज। एक संवाददाता कोठियां नरावं सूर्य मंदिर परिसर में 11 दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई । अध्यक्षता मंदिर के पुजारी लाल बाबा ने की। मंदिर परिसर में 11 वर्षों के बाद श्री श्री 108 विष्णु दास जी महाराज जी के नेतृत्व में 11 दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ की तैयारियों की समीक्षा की गई और बाकी शेष कार्यो को लेकर जबाबदेही भी तय की गई । बैठक में विभिन्न प्रस्ताव उपस्थित लोगों ने दिया। जिसमें पूरे यज्ञ एवं मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के साथ शुद्ध शीतल जल की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। 18 अप्रैल को जलभरी के साथ यज्ञ आरम्भ होकर 28 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...