छपरा, अप्रैल 29 -- गड़खा, एक संवाददाता। कोठियां नरांव स्थित मनोकामना पूर्ण भगवान सूर्यदेव मंदिर परिसर में ग्यारह दिनों से चल रहा श्रीनारायण विश्व शांति महायज्ञ गंगा महाआरती, भाव नृत्य, झांकी और भंडारे के बीच संपन्न हो गया। ग्यारह दिनों तक चले महायज्ञ में प्रखंड और जिले के लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। देश के विभिन्न कोने से भी सैकड़ों संतों और भगवान सूर्य के भक्त शामिल हुए। जलशयनी श्री श्री 1008 सप्तऋषि रामदास जी महाराज के शिष्य ओर उनके शिष्यों के भी शिष्यों ने इस महायज्ञ में हिस्सा लिया। यज्ञ में दूसरे प्रदेश से भी पधारे संत महात्मा यज्ञ में कई प्रदेश के संत महात्मा पधारे थे। इनमें मुख्य रूप से वृंदावन के गोपाल चरण दास व सीताराम दास, ठाकुरबाड़ी असम से तूफानी बाबा, असम और भूटान बॉर्डर से डमरूनाथ गिरी, गुवाहाटी से आदेश बाबा उर्फ विजय ग्वाला, नल...