रांची, सितम्बर 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। विश्व शांति दिवस के अवसर पर सोमवार को सीएनआई एसबीएसएस के तत्वावधान में तोरपा प्रखंड के चुरगी मनहातू गांव में शांति जुलूस और जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शांति जुलूस मनहातू गांव से प्रारंभ होकर चुरगी, खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ होते हुए कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) दियांकेल पहुंचा। यहां केवीके के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने जुलूस में शामिल ग्रामीणों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इसके बाद मनहातू गांव में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की बीपीआई अमिता खलखों और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मायलीना तोपनो ने कहा कि शांति के बिना समाज और राष्ट्र की प्रगति असंभव है। आज के समय में पूरे विश्व में शांति का वातावरण बनाना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करन...