गया, नवम्बर 20 -- विश्व शांति, सद्भाव और भारत-श्रीलंका के प्राचीन सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती देने के उद्देश्य से निकली साइकिल धम्म यात्रा बुधवार की देर शाम बोधगया पहुंची। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से 17 अक्टूबर को रवाना हुए दो युवा बौद्ध श्रद्धालु नदीप नुवन कुमार और सुगत परिरण ने 32 दिनों में लगभग तीन हजार किलोमीटर की कठिन यात्रा पूरी करते हुए बुद्धनगरी पहुंचे। महाबोधि मंदिर और महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया की बोधगया शाखा स्थित जयश्री महाबोधि विहार में गुरुवार को दोनों युवा श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव पी. शिबली थेरो, भिक्षु अशोक वंश उर्फ डब्ल्यू भंते सहित अन्य बौद्ध भिक्षुओं ने पारंपरिक तरीके से दोनों का स्वागत किया। नदीप नुवन कुमार और सुगत परिरण ने बताया कि कोलंबो से निकलकर मद्रास, आंध्र प्...