मुरादाबाद, मार्च 10 -- श्रीराम लीला समिति दीन दयाल नगर ने रंग एकादशी पर सोमवार को विश्व शांति यज्ञ किया गया। इसके बाद सांय को शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा का आरंभ नगर विधायक रितेश गुप्ता ने नारियल फोड़ कर किया। शोभायात्रा पार्क से आरंभ होकर साईं मंदरि रोड, युवा केंद्र, मधुबली, किला, रामगंगा विहार, वाणिज्य कर कार्यालय, पुलिस चौकी होते हुए पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। इसमें श्री गणेश, राधा कृष्ण, श्री राम की झांकियों ने सभी को आकर्षित किया। लोगों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। रास्ते में क्षेत्रवासियों ने पुष्प बरसाकर स्वागत किया। अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता सहित धीरशांत दास, शिशिर गुप्ता, राजेश रस्तोगी, पीयूष गुप्ता, राजीव गुप्ता, प्रमोद रस्तोगी, प्रेमनाथ यादव, अरविंद गुप्ता,अजय कट्टा, सुनील गुप्ता, विनीत गुप्ता, ...