अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय में वीर शासन जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन मंगलायतन विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग) व तीर्थधाम मंगलायतन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय विश्व शांति में अहिंसा और अनेकांत की उपयोगिता रहा। गोष्ठी का उद्देश्य भगवान महावीर के उपदेशों अहिंसा व अनेकांत की विचारधारा को समझना था। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए मंगलायतन विश्वविद्यालय का चयन किया गया। मुख्य वक्ता लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. वीर सागर जैन ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में विश्व शांति कायम ...