बहराइच, मई 5 -- महात्मा बुद्ध के विचारों को बताने को चलेगा जनजागरण दीप प्रज्ज्वलित कर बौद्ध धर्म कार्यशाला का शुभारंभ हुआ बहराइच,संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान (उत्तरप्रदेश संस्कृति विभाग सम्बद्ध) के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में बौद्ध पथ प्रदीप कार्यशाला का आयोजन किया गया। महात्मा बुद्ध व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। भंते विमल टीस ने कहा कि महात्मा बुद्ध विश्व शांति के प्रवर्तक थे। उनके जीवन दर्शन और विचारों से युवा पीढ़ी का आत्मसात कराने की जरूरत है। विश्वविख्यात बौद्ध विचारक भंते विमल टीस ने कहा कि महात्मा बुद्ध विश्व विश्व की शांति के प्रवर्तक थे। मानवमात्र में दया , स्नेह एवं करुणा आत्मीयता का प्रभावी संदेश दिया, जिसके चलते पूरे विश्व मे उनकी पूजा होती है। भंते ने आ...