आरा, जुलाई 6 -- आरा, निज प्रतिनिधि। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर तिब्बत-भारत मैत्री संघ भोजपुर के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन कर दलाई लामा के दीर्घ जीवन की कामना की गई। अध्यक्षता भोजपुर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष व सीनेटर प्रोफेसर बलिराज ठाकुर ने की। मौके पर प्रेम करुणा और शांति विषय पर विचार-विमर्श हुआ। विमर्श के केंद्र में दलाई लामा थे। अध्यक्षीय भाषण में प्रो ठाकुर ने कहा कि अशांत विश्व के सामने विश्व शांति की बड़ी चुनौती खड़ी है। ऐसे में दलाई लामा के जीवन और उनके संदेश से शांति का रास्ता निकल सकता है। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा विश्व शांति के ध्वजवाहक हैं। भोजपुरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिवाकर पांडेय ने कहा कि दलाई लामा को शरण दे भारत ने सराहनीय कदम उठाया था। कवि समीक्षक जितेंद्र कुमा...