लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- विश्व ध्यान दिवस पर ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय राजयोग सेवा केंद्र मोहल्ला मुन्नूगंज में विशेष ध्यान एवं राजयोग कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से विश्व शांति, सद्भावना और एकता का संदेश दिया गया। इस दौरान सामूहिक रूप से योगाभ्यास और राजयोग ध्यान का अभ्यास कर लोगों को मानसिक व आत्मिक शांति का महत्व समझाया गया। बीके दीपक भट्ट ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान की स्थापना का मूल आधार ही राजयोग है और संस्था आरंभ से ही पूरे विश्व में योग और ध्यान का संदेश देती आ रही है। उन्होंने कहा कि राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से लाखों लोग जीवन जीने की कला सीख रहे हैं। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमओ डॉ. रविंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व ध्यान दिवस घोषित किया जाना योग की वैश्विक स्वीकार्यता का प्र...