पटना, जुलाई 18 -- विश्व शतरंज दिवस के मौके पर छज्जूबाग स्थित सिटी सेंटर मॉल पटना में 19 और 20 जुलाई को 'चेस प्रतियोगिता 2025 का आयोजन हो रहा है। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में पटना के प्रमुख स्कूलों के 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। सिटी सेंटर मॉल में आयोजित होने वाली शतरंज प्रतियोगिता का यह दूसरा संस्करण होगा। आयोजन को पाटलिपुत्र चेस अकादमी, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन और बिहार स्पोर्ट्स अथॉरिटी का पूरा सहयोग प्राप्त है। मौके पर अंबुजा नियोतिया ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रमेश पांडे ने कहा, हम हमेशा से बिहार में खेलों के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...