लखनऊ, जुलाई 13 -- सीएमएस महानगर कैम्पस में चल रहे दो-दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस के आखिरी दिन रविवार को छात्रों ने वैश्विक समस्याओं पर चर्चा करते हुए संदेश दिया कि सर्वश्रेष्ठ विश्व व्यवस्था के लिए एकता व शान्ति ही अन्तिम विकल्प है। सम्मेलन में अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्रों को को संयोजिका एवं सीएमएस महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डॉ. कल्पना त्रिपाठी समेत अन्य ने सम्मानित किया। एमयूएन में विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते छात्रों ने संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्रवाई का हूबहू नजारा पेश किया। संयुक्त राष्ट्र संघ की विभिन्न शाखाओं का प्रतिनिधित्व करती हुई छात्रों की नौ समितियों का गठन किया गया। प्रत्येक समिति में अलग-अलग वैश्विक मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई विभिन्न वैश्विक समस्याओं पर खुलकर अपने विचार रखे। ब्रिजिंग बार्डस, बिल्डिंग फ...