मेरठ, फरवरी 3 -- हस्तिनापुर/मेरठ। शुक्रवार को सामाजिक वानिकी प्रभाग, विश्व प्रकृति निधि इंडिया एवं जिला गंगा समिति के सहयोग से हस्तिनापुर रेंज में भीकुंड वेटलैंड पर बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों को नेचर ट्रैक पर वॉकिंग कराई गई। इस दौरान चित्रकला, रंगोली और वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने गंगा व्याखान केंद्र पर घड़ियाल, कछुओं और डॉल्फिन की प्रतीकात्मक चित्रों के साथ सेल्फी ली। बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों, दिव्यांगजनों, प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। बर्ड वॉचिंग के दौरान विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पक्षी देखे गए। बर्ड वॉचिंग के दौरान यह दिखाई दिए सैकड़ों पक्षी बर्च वॉचिंग के दौरान डोमीसाइल क्रेन, पेन्टेड स्टार्क, बार हेडेड ...