बिजनौर, फरवरी 2 -- बिजनौर। विश्व आद्रभूमि दिवस पर हैदरपुर वेटलैंड और गंगा बैराज पर करीब 59 प्रजातियों के 12600 प्रवासी पक्षी गिने गए। हैदरपुर वेटलैंड में अब तक करीब 331 प्रजातियों के पक्षी मिल चुके हैं। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, बर्ड वॉचर और स्थानीय नवयुवकों ने फोटोग्राफी की। प्रवासी पक्षियों की कलरव ने हैदरपुर वेटलैंड में पहुंचे मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन एवं उत्तर प्रदेश राज्य बर्ड फेस्टिवल के अंतर्गत शुक्रवार को विश्व आद्रभूमि दिवस 2024 का आयोजन जिला गंगा समिति बिजनौर के माध्यम से समाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और डीएफओ अरुण कुमार सिंह द्वारा मां गंगा की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में कृष्णा कॉलेज बिजनौर, रामा कॉलेज, कुंवर सत्य व...