गोड्डा, अगस्त 10 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । गोड्डा जिला वुशू संघ के तत्वाधान मे पीएम श्री कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुंदर पहाड़ी मे विश्व वुशू दिवस के उपलक्ष्य मे वुशू खेल का प्रदर्शनी का आयोजन गोड्डा जिला वुशू संघ सचिव दीपक सिंह के निर्देशन मे किया गया। जिसका संचालन कोच मिनी हंसदा ने विशेष रुप से ताईची पिरामिड और आत्म रक्षा के साथ साथ शारिरिक और मान्सिक स्वास्थ और संतुलन के कला का समुह प्रदर्शन किया। रानी कुमारी, गुही पहाड़ी, बिमोला पहाड़ीन, नाजिरा खातून, अनुप्रिया कुमारी, फुलमुनी पहाड़ीन, संध्या पहाड़ीन, गांधी पहाड़ीन ने सामुहिक प्रदर्शन कर विधालय का प्रतिनिधित्व किया। ईस अवसर पर विधालय के सभी शिक्षिकाएं और वार्डन सिमा कुमारी उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...