मेरठ, अगस्त 31 -- मेरठ के विक्रांत बालियान ब्राजील में आयोजित की जा रही 17वीं वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिभाग करेंगे। कोच कपिल कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 31 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित होगी। विक्रांत बालियान 75 किलो भार वर्ग में भारत का नेतृत्व करेंगे। विक्रांत आर्मी में नायब सूबेदार है और कोच कपिल कुमार से वारियर फाइट क्लब मे प्रशिक्षण ले रहे है। कोच कपिल कुमार, अजय तोमर, रिषभ त्यागी, डॉ. भावना तोमर ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...