रांची, जुलाई 12 -- भुवनेश्वर/रांची। किट यूनिवर्सिटी जर्मनी में होनेवाले विश्व विश्वविद्यालय खेलों में सभी भारतीय विश्वविद्यालयों में से छात्र-एथलीटों का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। 7 खेल विधाओं में 40 एथलीटों के साथ किट इसमें शामिल हो रहा है। विश्व विश्वविद्यालय खेल 16 से 27 जुलाई तक राइन-रूहर क्षेत्र और बर्लिन में आयोजित किए जाएंगे। किट की ओर से रूपल, अंकिता ध्यानी, जेसविन एल्ड्रिन, प्रवीण चित्रवेल और अनिमेष कुजूर जैसे राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक शामिल हैं। खिलाड़ियों और भारतीय टीम को बधाई देते हुए किट और किस के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत ने कहा कि हम खेल के साथ शिक्षा मॉडल को बढ़ावा दे रहे हैं। कुलपति प्रो शरणजीत सिंह, रजिस्ट्रार प्रो ज्ञान रंजन मोहंती, खेल महानिदेशक डॉ गगनेंदु दास, ओलंपियन दुती चंद और श्रावणी नंदा ने सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्द...