लखीसराय, नवम्बर 20 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। विश्व विरासत सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को बड़हिया प्रखंड मुख्यालय के ऐतिहासिक प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया से किया गया। वर्ष 1912 में स्थापित यह विद्यालय कार्यक्रम के पहले दिन का मुख्य केंद्र रहा। शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र विद्यालय पहुंचे और बच्चों को विरासत संरक्षण का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विरासत केवल पुरानी इमारतों में नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, इतिहास और सामाजिक पहचान में निहित होती है। इसे समझना और संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों एवं ग्रामीणों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें श्री कृष्ण चौक, मां जगदंबा मंदिर, हाहा बंगला, तिलक मैदान, श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय, मगही के कवि मथुरा प्रसाद नवीन के प्रतिमा स्थल, वर्ष 1898 में स्थ...