नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- महिला प्रीमियर लीग 2026 की मेगा नीलामी में विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। नीलामी के दौरान दीप्ति शर्मा को खरीदने के लिए कुछ फ्रेंचाइजी आमने-सामने थीं। हालांकि यूपी वारियर्स ने 'राइट टू मैच' कार्ड का इस्तेमाल करके दीप्ति शर्मा को तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीता है। यह भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद 27 नवंबर 2025 को हुई WPL 2026 की मेगा नीलामी में विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। विश्व कप टीम का हिस्सा रही स्नेह राणा को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा। हरलीन देओल को यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। रेणुका ठाकुर को गुजरात जायं...