गोड्डा, दिसम्बर 1 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। जिला दिव्यांग विधवा एवं वृद्ध सहायता समिति के द्वारा 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर अशोक स्तंभ पर एक बैठक और मुख्य सड़क पर एक रैली का आयोजन किया गया है। इस बैठक और रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भगत, सचिव राजेश शाह कोषाध्यक्ष अजमल अंसारी कल मोहम्मद गफ्फार करेंगे। जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में रैली के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए मुख्य मांगें दिव्यांगों को पेंशन की राशि 1000 से बढ़कर 3000 किया जाए, आवास की सुविधा दी जाए, समाज के मुख्य धारा से दिव्यांगों को जोड़ा जाए ,अंतोदय कार्ड समेत अन्य मांगे रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...