बागपत, सितम्बर 17 -- जिले में दूसरे बड़े मेट्रो शहरों की तर्ज पर छोटी-मोटी से लेकर खतरनाक बीमारियों का खुद इलाज करने का तरीका तलाश लिया है जोकि बेहद हानिकारक साबित हो रहा हैं। वहीं दूसरी ओर महंगे होते इलाज के बावजूद मरीजों की सुरक्षा घटती जा रही है। दरअसल, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, राज्य स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र योजना, जननी सुरक्षा योजना, सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) योजना, एनआरएचएम फ्लेक्सी पूल, राज्यों में 108 एंबुलेंस सेवा, इंद्रधनुष टीकाकरण, ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता जैसी अनेक आधारभूत व्यवस्थाओं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, तृतीयक देखभाल कार्यक्रम, स्वास्थ्य चिकित...