सीतापुर, सितम्बर 25 -- सीतापुर। विश्व रैबीज दिवस का आयोजन आगामी 28 सितंबर को किया जा रहा है। इस मौके पर सभी नगरीय व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ. दीपेंद्र वर्मा ने बताया कि इस दौरान लोगों को कुत्ता, बंदर के काटने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है साथ ही घाव धोने के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर रैबीज टीकाकरण पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल एवं कॉलेजों में वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयेाजन कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि रैबीज मुक्त शहर के तहत स्थानीय निकायों से समंवय स्थापित कर निराश्रित व पालतू कुत्तों का टीकारण कराया जाएगा। इसके अलावा रैबीज दिवस की पूर्व संध्या पर नगर विकास, पशुपालन, पशु चिकित्...