मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व रेबीज दिवस पर रविवार को पालतू कुत्तों और बिल्लियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी (डीएचओ) मनोज कुमार मेहता व मनियारी के वरीय पशु चिकित्सक संजय कौशिक ने संयुक्त रूप से राजकीय पशु अस्पताल, मनियारी में टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया। डीएचओ ने बताया कि जिले मे टीकाकरण के लिए तीन केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें प्रांतीय पशु चिकित्सालय चंदवारा में 116, राजकीय पशु चिकित्सालय, मनियारी में 80 और पशु चिकित्सालय, मुशहरी में 28 पालतू कुत्तों और बिल्लियों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि छूटे हुए लोग अपने पालतू पशुओं का सोमवार को टीकाकरण करा सकते हैं। इसके बाद अगला शिविर सात अक्टूबर को घोषित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...