बांका, सितम्बर 29 -- बांका, निज संवाददाता। बांका शहर के बाबूटोला स्थित अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय के प्रांगण में रविवार को वर्ल्ड रेबीज डे पर रेबीज रोधी टीकाकरण सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद डॉ विनीता प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को रेबीज से डरने की नहीं,बल्कि इससे बचाव के लिए जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मनुष्यों को जानवरों से होने वाले इस रोग से बचाव और इसके रोकथाम के लिए जन जागरूकता बढ़ाना काफी आवश्यक है। सभी लोगों को अपने पालतू पशुओं को रेबीज का टीकाकरण समय पर करवाना अनिवार्य है,क्योंकि यह बीमारी संक्रमित पशुओं के लार से फैलता है। वहीं शिविर में मौजूद वेटनरी डॉक्टर कुमार अमन, डॉ मु...