शामली, मई 8 -- गुरूवार को विश्व रेड क्रॉस दिवस पर सर्वाेदय ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 व्यक्तियों ने रक्तदान दिया। वही दूसरी कांधला वर्किंग कमैटी द्वारा एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। रेड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनांट के जन्मदिवस के अवसर पर गुरूवार को शहर के मेरठ रोड स्थित सर्वाेदय ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस के चेयरमैन कुशांक चौहान ने किया। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाएटी के पदाधिकारियों द्वारा अन्य लोगों ने शिविर में पहुंचकर 50 यूनिट रक्तदान किया। जिनको पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन कुशांक चौहान ने कहा कि रेड क्रॅास सोसाएटी हर आपदा, संकट और चुनौती के समय निस्वार्थ सेवा के आगे रहती है। रेड क्रॉस केवल एक संगठन नहीं, बल्...