पलामू, मई 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की पलामू यूनिट, आठ मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। मेदिनीनगर के पलामू क्लब में प्रस्तावित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर दिन के 11 बजे से शुरू होकर तीन के तीन बजे तक चलेगा। रेड क्रॉस सोसाइटी के पलामू यूनिट के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की पलामू यूनिट एवं पारस हॉस्पिटल की रांची यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पारस हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार अभिषेक आर्या, नस रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार एवं फिजिसियन सेवा देंगे। मेदिनीनगर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विजय सिंह एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसून कुमार एवं ह्रदय रोग डॉ सच्चिदानंद भ...