आरा, मई 8 -- -दिवस पर आयोजित गोष्ठी पर विभिन्न वक्ताओं ने रखे विचार -प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण व ब्लड सेंटर की दी जाती है सेवा आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के दक्षिणी रमना रोड स्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई की ओर से विश्व रेडक्रॉस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अध्यक्षता चेयरमैन डॉ वीएन यादव ने की। गुरुवार की सुबह स्थानीय स्कूलों के बालक- बालिकाओं ने साइकिल रैली निकाली। रैली को चेयरमैन डॉ वीएन यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रेडक्रॉस कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस रेडक्रॉस कार्यालय में आकर समाप्त हुई। इसके बाद चेयरमैन ने रेडक्रॉस का झंडोत्तोलन किया। इस दौरान संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जूनियर रेडक्रॉस की छात्राओं की ओर से झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद रेडक्रॉस क...