बक्सर, मई 8 -- डीएम ने झंडोतोलन एवं शिविर का किया उद्घाटन रेडक्रॉस द्वारा पीड़ितों के लिए कार्यो की हुई सराहना बक्सर, निज संवाददाता। रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से गुरूवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर डीएम सह अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने झंडातोलन किया। इसके बाद रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर और महिला व बच्चों के नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत संगोष्ठी का उद्घाटन कर सोसाइटी के संस्थापक डोनाल्ड हेनरी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर 'एक कदम हमारी तरफ थीम पर वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं। अतिथियों के स्वागत में रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने डीएम को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं, उपाध्यक्ष सौरव तिवारी ने सिविल सर्जन महोदय का स्वागत किया। जबकि, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने नप चेयरमैन कमरून निशा का स्वागत किया।...