बहराइच, मई 8 -- बहराइच, संवाददाता।। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने पीड़ित मानवता की सेवा का सामूहिक संकल्प लिया। चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी व तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी बहराइच की ओर से आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएम पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए ही रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन हुआ था। रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने नशा को मानव समाज के लिए घातक बताते हुए अवैध नशा कारोबार क्रय-विक्रय उपभोग व उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रेड क्रॉस से जुड़े समस्त पदाधिकारियों से जन जागरण अभियान में प्रभावी सहभाग का आवाहन किया। संविधान विशेषज्ञ अनिल त...