चम्पावत, अप्रैल 27 -- पाटी। पाटी ब्लॉक मुख्यालय में विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेडक्रास की ओर से आठ मई को एक वृहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। रविवार को रेडक्रास समिति चम्पावत के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी के नेतृत्व में समिति ने पाटी अस्पताल और ब्लॉक परिसर में शिविर लगाने की जगह का निरीक्षण किया। समिति ने निर्णय लिया कि शिविर को पाटी ब्लॉक परिसर में लगाया जाएगा। जिससे लोगों को भी सुविधा होगी। चेयरमैन राजेन्द्र गहतोड़ी ने बताया कि विश्व रेडक्रास दिवस में लगने वाले शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जांच, दिव्यांग प्रमाण पत्र, टीकाकरण, किशोर-किशोरियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच, वृद्ध नागरिक की जांच, दिव्यांगो का सम्मान, स्वैच्छिक रक्तदान, रेडक्रास सदस्यता अभियान के साथ ही फिजिशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, आर्थोसर्जन, ईएनटी, मानसिक रोग विशेषज्ञ...