लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। छोटी काशी के कवि संत कुमार बाजपेई संत ने सबसे लंबी ग़ज़ल लिखकर विश्व रिकार्ड बनाया है। उनकी पुस्तक 'जागो बंधु जगाते लोग की ग़ज़ल में कुल 1721 शेर शामिल हैं, जिसे द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुबई में दर्ज किया गया है। इस उपलब्धि ने गोला का नाम विश्व पटल पर अंकित करा दिया है। नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कवि संत कुमार बाजपेई 'संत के आवास पर पहुंचकर उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और फूलमालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत कुमार बाजपेई 'संत ने अपनी प्रतिभा और साहित्य साधना से छोटी काशी का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। यह नगरवासियों के लिए गर्व का क्षण है। जागो बंधु जगाते लोग, पुस्तक का विमोचन भी पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा ही किया ...