बेगुसराय, जून 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिलेभर में शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर मनाया गया। रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट कर राष्ट्र को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया। सदर अस्पताल स्थित दिनकर रक्त केंद्र में आधा दर्जन लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि ब्लड डोनेट करना सच्चा समाज सेवा है। लोगों के द्वारा दिये गये एक-एक यूनिट ब्लड से किसी की जान बचायी जा रही है। इससे बढ़कर दूसरा समाज सेवा हो नहीं सकता है। इससे राष्ट्र की सीमा की रक्षा करने वाले वीर सपूतों की जीवन बचाने के लिए भी काम आता है। मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राजू ,अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार, संतोष कुमार संत, विनोद कुमार, प्रीति कुमारी, मो. आसिफ, अंजू कुमारी, मनोज कुमार, शिव शंकर सिंह...