पाकुड़, जून 15 -- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार व सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल द्वारा संयुक्त रूप से फीटा काटकर किया गया। रक्तदान शिविर में पीएमयू सेल के कर्मियों एवं जिले के कई लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आज भी समाज में रक्तदान को लेकर काफी भ्रातियां हैं। इन्हें दूर करने की जरूरत है। एक यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों को नया जीवन दे सकते हैं। इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...