चक्रधरपुर, जून 14 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में शनिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थय कर्मियों ने नियमित रूप से अपना रक्तदान करने का शपथ लिया। इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। जहां अनुमंडल अस्पताल के अकांउटेंट मनोज कुमार साह ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाया। जहां उन्होंने बताया कि भारत में रक्त की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हम सभी अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों, सहयोगियों और जनता को नियमित, स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने का प्रयास करेंगे। साथ ही कभी भी किसी को जररुत होने पर बिना किसी लाभ और बिना किसी भेदभाव के रक्तदान करेंगे। मौके पर जगन्नाथ प्रसाद महतो, सुनिता महतो, धीरत दास, मोहित प्रधान, तमन्ना, भीम कच्छप, देवव्रत कच्छप, रीमा कुमारी...