मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सदर अस्पताल स्थित रेडक्रास द्वारा संचालित ब्लड बैंक में सम्मान समारोह का आयोजन कर नियमित 04 रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। रेडक्रास के सचिव देव प्रकाश ने बताया कि इस अवसर पर चार दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। वैसे रक्तदाता जो विश्व रक्तदान दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहते हैं, ब्लड बैंक में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर गुरूवार को अस्पताल प्रबंधक कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें रेडक्रास के सचिव देव प्रकाश, चिकित्सा पदाधिकारी डा.फैजउद्दीन, अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन, ब्लडबैंक के सुपरवाइजर संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे। चिकित्सा ...