मधेपुरा, जून 15 -- मधेपुरा। मधेपुरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने विश्व रक्तदान दिवस पर महाविद्यालय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी का उद्घाटन महाविद्यालय संस्थापक डॉ अशोक कुमार ने किया। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को न केवल रक्तदान के बारे में जानकारी दी, बल्कि रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है और यह दूसरों के जीवन को बचाने में मदद करता है। संगोष्ठी में कैडेटों ने रक्तदान का लाभ और रक्तदान करने के तरीके के बारे में भी बताया। प्राचार्य डॉ पूनम कुमारी ने हीमोग्लोबिन का महत्व समझाया। उन्होंने स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। मौके पर एनसीसी पदाधिकरी मेजर गौतम कुमार, सुभाष कुमार, विकास कुमार, अंशु कुमारी, सुनैना कुमारी, प्रीति कुमारी, दिप्पू कुमार, शिवम्, अभिषे...