हमीरपुर, जून 13 -- हमीरपुर। विश्व रक्तदान दिवस को लेकर शुक्रवार को जिला अस्पताल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएमएस डॉ.एसपी गुप्ता ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने रक्तदान को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सीएमएस ने कहा कि हर किसी को रक्तदान के लिए आगे आकर जरुरतमंद लोगों की मदद करना चाहिए ताकि किसी की जान बच सके। हम सभी को इसके लिए जागरूक होना चाहिए। फिजीशियन डॉ.आरएस प्रजापति ने कहा कि युवा वर्ग इस मुहिम में आगे आकर जरूरतमंद की मदद कर सकता है। इसलिए युवाओं को जागरूक होना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए। जिला अस्पताल की डॉ.अलंकृता ने कहा कि सड़क हादसों और अन्य घटनाओं में लोगों की खून की कमी के कारण जान चली जाती है ऐसे लोगों के लिए आगे आकर मदद करें और रक्तदान कर जान बचाएं। डॉ.आरटी बनर्जी ने भी रक्तदान को लेकर अपने विचा...