सिमडेगा, जून 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर डॉ आनंद खाखा और डॉ भानू प्रताप साहू ने एएनएम स्कूल में रक्तदान करने की अपील की है। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। चिकित्स्कों ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। सभी दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता की निरंतर पूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्त देना जीवन रक्षा और पुण्य का काम है। मौके पर एएनएम स्कूल की छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...