दुमका, जून 15 -- मसलिया प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में विश्व रक्तदान दिवस को लेकर डॉ0 उज्ज्वल कुमार पाल के नेतृत्व में कार्यक्रम के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी आम जनों को नियमित, स्वैच्छिक, एवं अवैतनिक रक्तदान के आवश्यकताओं के बारे में जागरूक करेंगे। जब भी कभी किसी को रक्त की जरूरत होगी बिना किसी लोभ एवं भेदभाव के रक्तदान करूंगा। इस मौके पर डॉ उज्ज्वल कुमार पाल ने बताया कि रक्तदान पुण्य की काम है। रक्तदान से किसी की जीवन को बचाया जा सकता है।अनेक व्यक्ति को समय पर रक्त नहीं मिलने से बचाया नहीं जा पाता है। इसलिए समय समय पर रक्तदान शिविर में रक्तदान करना चाहिए।स्वास्थ्य व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की असर नहीं पड़ता है। इस पुण्य ...