दुमका, जून 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ग्लोकल ब्लड सेंटर दुमका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ ब्लड सेंटर के संस्थापक वाजिद अंसारी ने स्वयं रक्तदान करके किया। कई रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें संप्रेक्षण गृह के गृहपति अब्दुल गफ्फार, पारामेडिकल संदीप कुमार गुप्ता, चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक मो० समीम अंसारी, रेलवे हेल्पडेस्क के पवन कुमार भंडारी और अन्य शामिल थे। वाजिद अंसारी और अन्य रक्तदाताओं ने आम जनों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया और समाज के सभी समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों से रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने में सहयोग का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...