कटिहार, जून 15 -- कटिहार एक संवाददाता ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल, कटिहार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें 11 यूनिट ब्लड को संग्रहित किया गया। जिसमें 35 बिहार बीएन एनसीसी, पूर्णिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र नाथ सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर सुमन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एनसीसी के सूबेदार महेंद्र पाल व डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सीएस डॉ सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करना एक सराहनीय कार्य है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। क्योंकि मानव रक्त कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता है। जरूरतमंद मरीज को रक्त दवा की रोगमुक्त करता है। अभी भी लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने क...