सीवान, जून 10 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रखंड स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। बताया गया कि रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बचायी जा सके। अन्य लोगों से भी रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की जा रही है। बताया गया कि रक्तदान कर रक्तदाता पहले से और ज्यादा स्वस्थ महसूस करता है। एक यूनिट रक्त दान कर उससे तीन जिंदगी बचाई जा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से कई तरह की बीमारियों की चपेट में आने से बचा जा सकता है। रक्तदान करने से पूर्व डोनर की पूरी स्क्रीनिंग की जाती है। ऐसा करने से उन्हें चेकअप का लाभ भी मिल जाता है। कभी...