बिहारशरीफ, जून 14 -- विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन शेखपुरा में रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित फोटो : शेखपुरा04-शेखपुरा सदर अस्पताल में शनिवार को रक्तदान करती छात्रा। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. रणवीर सिंह ने एक वर्ष में सबसे अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जिले के 4 रक्तदाता रक्तदान को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। इनमें अभय कुमार, रणधीर कुमार, रणवीर कुमार और बलराम आनंद शामिल हैं। इन्होंने एक वर्ष में 4 बार से अधिक रक्तदान किए है। साथ ही अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करते हैं। इन्हें सम्मानित किया गया है। बलराम आनंद ने बताया कि रक्तदान...