रांची, जून 13 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सदर अस्पताल द्वारा जिला और प्रखंड स्तर पर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की थीम है रक्तदान करें, आशा दें, साथ मिलकर जीवन बचाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिला मुख्यालय, सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों में रक्त समूह और हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच की जाए और इच्छुक व्यक्तियों से स्वेच्छा से रक्तदान लिया जाए। सिविल सर्जन ने बताया कि इस अवसर पर शपथ समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...