भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर शनिवार को एएसआई यानी एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के भागलपुर चैप्टर द्वारा जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के क्षेत्रीय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्जिकल वीक के तहत शनिवार को आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने किया। इस मौके पर सर्जरी विभाग के पूर्व अघ्यक्ष डॉ. अशोक राय, वरीय सर्जन डॉ. बीके जायसवाल, डॉ. जेपी सिन्हा, एएसआई भागलपुर चैप्टर के सचिव डॉ. अभिषेक आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...