लातेहार, जून 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को चंदवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सीओ जयशंकर पाठक व बीडीओ चंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया। शिविर में लातेहार से आई मेडिकल टीम की देखरेख में कुल 38 यूनिट रक्त संग्रहित की गई। शिविर में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ.मनोज कुमार ने युवाओं को रक्तदान प्रति प्रेरित किया। कहा कि रक्तदानना महादान है। रक्तदान करने न सिर्फ किसी को जीवन दान मिलता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। इससे शरीर में नया रक्त बनता है और प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होती है। हिंडालको चकला कोल माइंस के प्रकाश कुमार ने कहा कि रक्तदान से किसी की जिदंगी बचाई जा सकती है। ये बात अब आमजन समझ च...